मनोहरपुर-डीसीवायएम का 69 वां वार्षिक शिविर सह 75 वां हीरक जयंती समारोह आयोजित.
मनोहरपुर: संत अगस्तीन उपासनालय,मनोहरपुर में शनिवार को चार दिवसीय छोटानागपुर डायसिस युवा आंदोलन(डीसीवायएम) का 69 वां केंद्रीय वार्षिक शिविर सह 75 वां हीरक जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया.इस समारोह में झारखंड,पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा राज्य के कुल 52 पेरिश के लोग शामिल हुए.इस समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि बिशप बी.बी.बास्के एवं अतिविशिष्ठ अतिथि बिशप समीर आइसक ख़िमला,बिशप फ़्रांसिस हांसदा एवं बिशप ओनील कुमार तिर्की द्वारा संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित कर किया गया.वहीं प्रथम दिवसीय कार्यक्रम के इस मौके पर बिशप बी.बी.बास्के एवं बिशप ओनील कुमार तिर्की द्वारा उद्घाटन संदेश के उपरांत लेखाधिकारीयों का चुनाव एवं शिविर से संबधीत जानकारी दी गई.साथ ही मनोहरपुर में आयोजित 75 वां छोटानागपुर डायसिस युवा आंदोलन संघ(डीसीवायएम)संस्था के स्थापना काल के बारे एवं इसके उद्देश्य के बारे विस्तृत जानकारी दी गई.विदित हो कि मनोहरपुर में 75 वर्ष पूर्व डीसीवायएम संस्था का स्थापना किया गया था.वहीं इस संगठन के 75 वां वर्ष पूरा होने पर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हीरक जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है.इस कार्यक्रम के पूर्व मुख्य एवं विशिष्ठ अतिथियों का भव्य स्वागत सह शोभा यात्रा पारंपरिक वेशभूषा व् गाजे बाजे के बीच मंच तक ले जाया गया.वहीं समारोह के दौरान डीसीवायएम संस्था के 75 वां जयंती के लोगो के निर्माणकर्ता चाईबासा पेरिश के युवा अगस्तीन बरजो को मुख्य अतिथि बिशप बी.बी.बास्के एवं विशिष्ठ अतिथि बिशप फ़्रांसिस हांसदा एवं विशप ओनिल कुमार तिर्की के द्वारा मोमेंटम देकर सम्मानित किया गया.इस मौके पर रेव.मनोहर किंबो,रेव.एंजेल कण्डुलना,रेव्.प्रेमदान,एडेन टोप्पो,थियोफ़िल हेंब्रोम,लिलयानी देमता,आशा दादेल,इरूस खाखा,संजय डूंगडुंग,मेनसन तोपनो,सुभाष नाग समेत झारखंड,उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल पेरिश के हज़ारों की संख्या में लोग उपस्थित थे.