मनोहरपुर-सारंडा के तोरमुंडा में साप्ताहिक हाट का हुआ उद्घाटन.
मनोहरपुर: मनोहरपुर प्रखण्ड के सुदूरवर्ती सारंडा अंर्तगत तोरमुंडा डोमलाई पंचपाहिया सीमांचल क्षेत्र में शुक्रवार को साप्ताहिक हाट बाजार का उद्घाटन किया गया.गांव के देहरी रंगलाल आमत एवं जराइकेला थाना प्रभारी आशीष कुमार। भारद्वाज ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थाना प्रभारी आशीष भारद्वाज ने कहा कि हाट बाजार से आर्थिक विकास होगा कृषक अपने उपज सामान को आसानी से विक्री कर आमदानी कर सकते है.खरीद बिक्री के लिए अन्यत्र जाना नहीं पड़ेगा.जिससे समय की भी बचत होगी.उन्होंने साप्ताहिक हाट संचालन समिति के सदस्यों से कहा कि अनुशासन बनाये रखने के साथ साथ हाट बाजार करने वालों को भी सुरक्षा प्रदान करने का अपील किया.वहीं समिति के अध्यक्ष रामेश्वर किंबो ने कहा कि इस क्षेत्र के किसानों का विकास एवं उनके द्वारा उपजाये गए सामानों का आसानी से क्रय-विक्रय के उद्देश्य से किया गया है.साग सब्जी, घान आदि सामानों को खरीदने के लिए बाहर से व्यापारी भी आयेंगें.समाजसेवी शशीभूषण महतो ने कहा कि इस हाट बाजार में विशेष रुप से नशा संबंधित सामानों के क्रय विक्रय पर सख़्त पावंदी होगी.सप्ताहिक हाट चलाने के लिए एक संचालन समिति भी बनाया गया है.इस अवसर पर मुख्य रूप से मुखिया विरसा कंडुलना, तारा सोय, दिलीप नायक,प्रह्लाद महतो, अनुज महतो,लवलाल दास संजय कुमार नायक,प्रताप सिंह,मुंडारी, सुबोध सिंह, रंजीत तिग्गा, मनसा महतो, शाम देवी, आदि उपस्थित थे.