मनोहरपुर-विजया दशमी पर,डांडिया नृत्य,जगराता की धूम.
मनोहरपुर:विजया दशमी पर मंगलवार को विभिन्न पूजा पंडालो में कई कार्यक्रम आयोजित किया गया.संत नरसिंह आश्रम दुर्गा पूजा पंडाल में भंडारा व देर शाम हाजरा देवी स्थान पूजा पंडाल में डांडिया नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.तथा लाइनपार दुर्गा दूजा पंडाल में देर रात तक जगराता की धूम रही.जमशेदपुर से आये कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भक्तिमय गीत संगीत प्रस्तुत किया.वहीं जगराता में उपस्थित लोगों ने भक्ति गीतों में झूम उठे.एवं नृत्य कर जमकर आनंद उठाया.इस दौरान विधिव्यवस्था को लेकर पुलिस बल चाकचौबंद दिखेवहीं दुर्गोत्सव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में स्थानीय पुलिस प्रशासन समेत दुर्गापूजा समिति के भोलेंटियरों ने अहम योगदान दिया.