मनोहरपुर-पशु बांझपन शिविर का जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने किया उद्घाटन.

मनोहरपुर: मत्स्य,पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित प्रखंड परिसर में बुधवार को आयोजित पशु बांझपन शिविर सह जागरूकता सेमिनार का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि रंजित यादव ज़िला परिषद उपाध्यक्ष सह मनोहरपुर(भाग-2) ज़िप सदस्य,अतिविशिष्ठ अतिथि ज़िला पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.सुधाकर सिंह मुंडा एवं विशिष्ठ अतिथि बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के डीन डॉ.सुशील प्रसाद के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.वहीं रंजित यादव ने पशु पालकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पशुधन आय का वेहतर श्रोत है. सरकार पशु पालकों को स्वरोज़गार एवं आर्थिक रूप से मज़बूत बनाने के लिए अनुदानित मूल्यों पर पशुधन योजना चला रही है.जिसमें दुधारू गाय,बकरी.सुकर.मुर्गी पालन आदि का विभिन्न पशुओं का वितरण कर रही है.ताकि ग्रामीण क्षेत्र के पशुपालक इस योजना से जुड़कर आर्थिक रूप से मज़बूत बन सके.तथा पशुधन योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों से उठाने का उन्होंने अपील किया.वहीं ज़िला पशुपालन पदाधिकारी सुधाकर सिंह मुंडा ने पशुधन योजना एवं पशुओं में बांझपन की समस्याओं एवं निदान के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दिया.बिरसा कृषि विश्वविद्यालय रांची के डीन डॉ.सुशील प्रसाद ने विशेषकर पशुओं में बांझपन के निवारण एवं वेहतर देखभाल को लेकर पशुपालकों को विस्तार पूर्वक जानकारी दिया.इस मौके पर उपस्थित रांची से आए पशु चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा पशुओं में विभिन्न रोगों एवं बांझपन से ग्रसित पशुओं की जांच की गई.तथा पशु पालकों को पशुओं के वेहतर स्वास्थ्य व उनके देख भाल के बारे जानकारी दिया.जिसमें पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान.बांझपन निवारण,विभिन्न रोगों के टीकाकरण,गोबर जांच एवं पशुओं के रोग से संबंधित औषधियों के बारे बताया गया.साथ ही शिविर के दौरान उपस्थित पशु पालकों को पालतु पशुओं के सेहत के लिए निशुल्क औषधियों के अलावा अनुदानित मूल्य पर एक यूनिट अंडे देने वाली मुर्गी का चूजा,एक यूनिट ब्राईलर मुर्गी का चूजा एवं चार यूनिट बकरी पालन के लिए लाभुकों के विच प्रती यूनिट चार बकरी एवं एक बकरा का वितरण किया गया.इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शक्ति कुंज,प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.संजय घोलटकर,बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के पशु विशेषज्ञ डॉ.उमेश कुमार,डॉ.बसंत कुमार,थनेश उरांव,डॉ.मधुरेंदू बच्चन,मुखिया सुशीला संवैया एवं सहायक पशु चिकित्सक समेत सैंकड़ो की संख्या में ग्रामीण पशु पालक उपस्थित थे.सेमिनार का संचालन प्रखंड कल्यान पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा ने किया.वहीं कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि समेत विशिष्ठ अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.