मनोहरपुर-सड़क दुर्घटना में साईकल सवार की मौत.
मनोहरपुर: शनिवार सुबह मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर छोटानागरा मुख्य मार्ग दुरदुरी पुलिया के पहले सड़क दुर्घटना में साईकल सवार एक वृद्ध व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.गंभीर रूप से घायल बृद्ध व्यक्ति को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया है.मृतक वृद्ध व्यक्ति 59 वर्षीय बुधराम सुरीन मनोहरपुर थाना अंतर्गत डिंबुली गांव मुंडा टोला का रहने वाला है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ वृद्ध व्यक्ति सुबह साईकल से झारखंडगोड़ा जा रहा था.तभी दुरदुरी पुलिया के पहले तीखा मोड़ पर एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया.जिससे उसके सिर पर गंभीर रूप से चोट एवं शरीर के अन्य हिस्सों में अंदरूनी चोट आई है. वहीं मनोहरपुर पुलिस अग्रेतर कारवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर भेजने की व्यवस्था में जुटी है.