मनोहरपुर-घायलअवस्था में युवक को पुलिस ने सीएचसी में किया भर्ती.
मनोहरपुर: रविवार देर शाम सड़क पर घायल युवक को मनोहरपुर पुलिस द्वारा उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया है.वहां युवक का स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाज चल रहा है.मिली जानकारी के मुताबिक़ घायल युवक 25 वर्षीय रूईदास चिड़िया का रहने वाला है.पुलिस उसके परिजन को सूचना दे दिया है.घायल युवक नशे की हालत में है.तथा उसका इलाज मनोहरपुर अस्पताल में चल रहा है.