मनोहरपुर-एक सप्ताह से चापाकल खराब,पीएचडी विभाग मौन.

मनोहरपुर: थाना चौक के समीप एक सप्ताह से सरकारी चापाकल ख़राब पड़ा हुआ है.जिससे दर्जनों परिवार के लोग पेयजल के समस्या से परेशान है.पेयजल समस्या से जूझ रहे लोगों ने उक्त चापाकल की मरम्मती के लिए पीएचडी विभाग के कनीय अभियंता राजकिशोर शर्मा से गुहार लगाई गई.किंतु ख़राब पडे़ उक्त चापाकल की मरम्मती नहीं कराई गई है.जिससे लोगों में विभाग के प्रती आक्रोश बढ़ता जा रहा है.विदित हो कि थाना चौक में मात्र एक ही चापाकल है.वह भी एक सप्ताह से ख़राब है.जिससे स्थानीय लोग घोर पेयजल संकट की समस्याओं से जूझ रहें है.लोगों का कहना है कि मनोहरपुर थाना चौक टोला में यहां क़रीब दर्जन भर परिवार के बीच एक ही सरकारी चापाकल है.वो भी पिछले एक सप्ताह से ख़राब पड़ा हुआ है.जबकी स्थानीय लोगों ने पीएचडी विभाग के कनीय अभियंता से कई बार गुहार लगाई है. किंतु विभाग द्वारा उक्त चापाकल की मरम्मती का कार्य शुरू नहीं कराया जा सका है.जिससे पेयजल समस्या से जूझ रहे लोगों में भारी नाराज़गी देखी जा रही है.तथा विभाग के विरुद्ध कड़ा कदम उठाने का मन बनाया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.