मनोहरपुर-एक सप्ताह से चापाकल खराब,पीएचडी विभाग मौन.
मनोहरपुर: थाना चौक के समीप एक सप्ताह से सरकारी चापाकल ख़राब पड़ा हुआ है.जिससे दर्जनों परिवार के लोग पेयजल के समस्या से परेशान है.पेयजल समस्या से जूझ रहे लोगों ने उक्त चापाकल की मरम्मती के लिए पीएचडी विभाग के कनीय अभियंता राजकिशोर शर्मा से गुहार लगाई गई.किंतु ख़राब पडे़ उक्त चापाकल की मरम्मती नहीं कराई गई है.जिससे लोगों में विभाग के प्रती आक्रोश बढ़ता जा रहा है.विदित हो कि थाना चौक में मात्र एक ही चापाकल है.वह भी एक सप्ताह से ख़राब है.जिससे स्थानीय लोग घोर पेयजल संकट की समस्याओं से जूझ रहें है.लोगों का कहना है कि मनोहरपुर थाना चौक टोला में यहां क़रीब दर्जन भर परिवार के बीच एक ही सरकारी चापाकल है.वो भी पिछले एक सप्ताह से ख़राब पड़ा हुआ है.जबकी स्थानीय लोगों ने पीएचडी विभाग के कनीय अभियंता से कई बार गुहार लगाई है. किंतु विभाग द्वारा उक्त चापाकल की मरम्मती का कार्य शुरू नहीं कराया जा सका है.जिससे पेयजल समस्या से जूझ रहे लोगों में भारी नाराज़गी देखी जा रही है.तथा विभाग के विरुद्ध कड़ा कदम उठाने का मन बनाया है.