मनोहरपुर-भव्य शोभा यात्रा निकालकर,मां दुर्गा प्रतीमा का हुआ विसर्जन.

मनोहरपुर: शहर के विभिन्न पूजा पंडालो में आयोजित दुर्गोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ.बुधवार शाम मां दुर्गा की प्रतीमा का विसर्जन के लिए भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.तथा प्रतीमा का पूरे शहर का भ्रमण कराया गया.वहीं शोभा यात्रा के दौरान होली दीपवाली का रंगत नज़र आया.और दीपावली से पूर्व पूजा समिति द्वारा जमकर आतिशबाजी की गई.साथ ही एक दूसरे को लाल गुलाल अबीर लगाकर शुभकामनायें दी.प्रतीमा विसर्जन के दौरान डीजे के धून पर युवकों व बच्चों ने भी नृत्य कर जश्न मनाया.इस शोभा यात्रा के दौरान मां दुर्गा प्रतीमा के दर्शनार्थ प्रीतिक्षारत श्रद्धालुओं ने मां को प्रणाम कर भावपूर्ण विदाई दिया.तथा अगले वर्ष के इंतज़ार में मां से परिवार के लिए स्वस्थ व सुख शांति की कामना किया.मां दुर्गा प्रतीमा का विसर्जन में पूजा समिति एवं स्थानीय लोग शामिल हुए.साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा प्रतीमा विसर्जन के दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन व पूजा समिति के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा.शोभा यात्रा के उपरांत सभी दुर्गा प्रतीमा का विसर्जन रात में कोयल व कोयना नदी तट पर किया जाएगा.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.