मनोहरपुर- सिरका ग्राम में विभिन्न मुद्दों को लेकर ,ग्राम सभा आयोजित.

मनोहरपुर: प्रखंड के कोलपोटका पंचायत अंर्तगत ग्राम सिरका में मुंडा विजय तांती की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक हुई. जिसमें गांव की विभिन्न समस्याओं समेत निम्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया.बैठक में विशेष रूप से गांव में मोबाईल टावर स्थापित करने के अलावा स्वास्थ्य सेवा,स्कूली बच्चों का ऑनलाइन पढ़ाई लिखाई,शिक्षकों का अटेंडेंस,पीडीएस से संबधीत एवं आंगनबाडी़ केंद्र के द्वारा टिकाकरण.स्वास्थ्य सेवा,108 एंबुलेंस सेवा आदि विभिन्न विंदुओं पर चर्चा हुई.तथा इसके लिए मोबाईल टावर को लगाना ज़रूरी बताया गया.चूकी आजके संदर्भ में नेटवर्क के बिना मोबाईल चलाना मुश्किल है.इन सभी मुद्दों को देखते हुए ग्रामीणों ने मांगपत्र कोल्हान के डीआईजी को दिया है.एवं इसकी प्रतिलिपि कॉपी पश्चिम सिंहभूम ज़िला उपायुक्त,ज़िला पुलिस अधीक्षक चाईबासा एवं अनुमंडल पदाधिकारी चक्रधरपुर को भी दिया गया है.ग्रामसभा में मुख्य रूप से ग्रामीण करमी लोहार,चारी एक्का,गईन्दी तिग्गा,हेलेन तिग्गा,संजू तांती,सिमा एक्का,बुधोन मिंज,फ़रदीन एक्का,सुशील लुगून,सुमन कुजूर,सुकुामुनी तिग्गा,जुनिका तिग्गा,सुमरी तिग्गा,आनन्दित लुगून,सुहान्ति होरो,बसन्ती तिग्गा,चाकी वड़ा,मेरा आइंद,बिरसी मुंडा,मुलीयानी डांग समेत काफ़ी संख्या में ग्रामीण महिलायें,पुरुष उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.