मनोहरपुर-रघुनाथपुर गांव छह माह बाद हुआ रौशन,मंत्री जोबा मांझी को ग्रामीणों ने किया धन्यवाद.

मनोहरपुर: प्रखंड के ढीपा पंचायत अंर्तगत गांव रघुनाथपुर में शनिवार को नए ट्रांसफ़्रमर का विधिवत उद्घाटन जोबा मांझी मंत्री महिला कल्यान,बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग सह स्थानीय विधायक द्वारा किया गया.गांव में पुनः बिजली सेवा आरंभ होने से ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर है.इसके लिए ग्रामीणों ने मंत्री सह विधायक जोबा मांझी को धन्यवाद दिया.उल्लेखनीय है कि रघुनाथपुर गांव के लोग विगत दो साल से पेयजल एवं छह माह से बिजली की समस्याओं से जूझ रहें हैं.चूंकि गांव रघुनाथपुर में छह माह से ट्रांसफ़्रमर ख़राब रहने के चलते बिजली आपूर्ती सेवा बाधित था.जिससे ग्रामीण व स्कूली छात्र छह माह से अंधकार में रहने को मजबूर थे.वहीं बिजली नहीं रहने से स्कूली बच्चों की पढ़ाई लिखाई पूरी तरह से बाधित हो गई थी.वहीं ग्रामीणों ने मंत्री जोबा मांझी से गांव में दो साल से ख़राब पड़े मात्र एक चापाकल के बारे जानकारी दिया.तथा गांव में पेयजल समस्या को दूर करने की गुहार लगाई हैं.वहीं जोबा मांझी ने ग्रामीणों को पेयजल समस्या से निपटने के लिए गांव में यथाशीघ्र डीपबोरिंग कराने का आश्वासन दिया है.इस मौके पर मुखिया अशोक बंदा,प्रखंड अध्यक्ष मानुऐल बैक,बंदना उरांव.जुगल लकड़ा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील