मनोहरपुर-लचरागड़ में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में,मनोहरपुर यादव टीम ने जीत का परचम लहराया.
मनोहरपुर: लचरागड़ में आयोजित तीन दिवसीय बीर अहीर,यादव फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता रहे मनोहरपुर यादव टीम का लचरागड़ और मनोहरपुर में भी भव्य स्वागत हुआ.विदित हो कि लचरागड़ में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फ़ाइनल शुक्रवार को संपन्न हुआ.इस प्रतियोगिता में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था.फ़ाइनल खेल मनोहरपुर यादव फुटबॉल टीम और पालकोट टीम के बीच खेला गया.दोनों टीमों के बीच खेल अनुशासित व रोमांचकपूर्ण रहा.वहीं 1-0 से पालकोट टीम को हराकर मनोहरपुर यादव टीम जीत का ख़िताब अपने नाम कर जीत का परचम लहराया.तथा आयोजक समिति ने विजेता बने मनोहरपुर यादव टीम को खस्सी व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया.वहीं देर रात विजेता टीम के खेलाड़ियो का मनोहरपुर पहुंचने पर अखिल भारतीय यादव महासभा प्रदेश के सचिव राज यादव,विजय यादव व मुन्ना राय द्वारा आतिशबाजी के बीच भव्य स्वागत किया.तथा युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रदेश सचिव राज यादव ने केक काटकर सभीके साथ जीत का जश्न मनाया.साथ ही वेहतर प्रदर्शन के लिए समाज के युवा खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनायें दिया.वहीं अखिल भारतीय यादव महासभा के बैनर तले लचरागड़ फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता घोषित मनोहरपुर यादव फुटबॉल टीम में मुख्य रूप से सूरज गोप,लुखिंद्र गोप,अखिलेश गोप,अमित गोप,सुरेश गोप,कृष्ण यादव,पिंटू यादव,सौरभ यादव,आर्यन यादव,विमल प्रसाद,अवधेश यादव,सूरज गोप,पंकज यादव,दिनेश गोप समेत अन्य युवा खिलाड़ी उपस्थित थे.