मनोहरपुर-हाजरा देवी स्थान पूजा समिति का सामूहिक भोज आयोजित.
मनोहरपुर: हाजरा श्री श्री देवी स्थान पूजा समिति के द्वारा शुक्रवार को सामूहिक भोज का आयोजन किया गया.जिसमें हाज़रा दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी,कार्यकारिणी सदस्य समेत सहयोगी सदस्यगण उपस्थित थे.इस मौके पर उपस्थित हाजरा दुर्गा पूजा समिति के सचिव सूरज गुप्ता ने बताया कि सामूहिक भोज का आयोजन दुर्गापूजा के उपलक्ष्य एवं सफल आयोजन को लेकर किया गया है.विदित हो कि इस सामूहिक भोज का आयोजन हाजरा दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष विजय यादव,सचिव सूरज गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष राधेश सिंह के सौजन्य से किया गया.वहीं पूजा समिति के पदाधिकारी व् सदस्यों ने सामूहिक भोज के उपरांत पूजा के दौरान विभिन्न मुद्दों पर अपनी अपनी बातों को साझा किया.साथ ही सभी ने अगले वर्ष भी दुर्गोत्सव का भव्य आयोजन करने का निर्णय लिया.इस मौके पर संरक्षक अश्वनी बघेल,अभयशूल पाणि,प्रशांत महतो,अरविंद लोहार,नन्हे बाजपाई,राकेश उपाध्याय आदि दर्जनों दुर्गा पूजा समिति के सदस्य व सहयोगीगण उपस्थित थे.