मनोहरपुर-प्रखंड के पंसस सदस्य नए बीडीओ का किया स्वागत.
मनोहरपुर: मनोहरपुर के नए बीडीओ शक्ति कुंज द्वारा पदभार संभालने के बाद से ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों समेत विभिन्न विभाग के अधिकारियों का उनसे मिलने का सिलसिला जारी है.वहीं शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख गुरुवारी देवगम के नेतृत्व में उनसे मुलाक़ात किया.तथा उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उनका भव्य स्वागत किया.साथ ही पंचायत समिति सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं एवं विकास के मुद्दे पर उनसे चर्चा साझा किया.तथा प्रखंड के विकास में उनसे अपेक्षा जताया.वहीं बीडीओ शक्ति कुंज ने भी प्रमुख एवं सभी पंचायत समिति सदस्यों का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि सरकार संचालित जनकल्यानकारी योजनाओं को धरातल में उतारने के लिए आप सभी के सहयोग की अपेक्षा रखता हूँ.ताकी मज़बूती से प्रखंड का सर्वांगीण विकास आगे बढ़ सके.इस मौके पर प्रमुख गुरुवारी देवगम,मनोहरपुर पूर्वी पंचायत समिति सदस्य उषा देवी ख़ुशबू,मनोहरपुर पश्चिम पंसस ख़ुशबू कुमारी पिंकी,लाईलोर पंचायत के तारा सोय,चिड़िया के सुनील दास,नंदपुर पंचायत समिति सदस्य सुदर्शन नायक आदि उपस्थित थे.