मनोहरपुर-दुर्गापूजा पंडालो में महाष्टमी पूजा पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़.

मनोहरपुर: शारदीय दूर्गा नवरात्र महाष्टमी पूजा को लेकर रविवार को विशेषकर संत नरसिंह आश्रम दुर्गा पूजा समिति एवं हाजरा देवी स्थान दुर्गा पूजा पंडाल के अलावा विभिन्न पूजा पंडालो में महाष्टमी पर विशेष पूजा अनुष्ठान आयोजित किया गया.आज सुबह से पूजा पंडालो में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.वहीं नवरात्र के आठवें दिन मां महागौरी की विधिविधान से पूजा अर्चना में हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए एवं मां दुर्गा के अष्टम रूप महागौरी को पुष्पांजलि अर्पित कर सभी ने अपने परिवार की सुख शांति व समृद्धि की कामना किया.वहीं श्रद्धालु जनो ने महाष्टमी पूजा के उपरांत प्रसाद ग्रहण कर अपना उपवास तोड़ा.इस दौरान मनोहरपुर के सभी पूजा पंडालो में खिचड़ी भोग के अलावा खीर हलवा पूड़ी पूआ आदि का वितरण किया गया.महाष्टमी पूजा को लेकर पुरुष भक्तों के अलावा सबसे अधिक संख्या में महिला भक्तों की भीड़ अधिक रहीं.पूजा को लेकर स्थानीय पुलिस चाकचौबंद.:-मनोहरपुर शहर के सभी पूजा पंडालों में विधिव्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी तरह चाकचौबंद है.तथा पंडालों में पुलिस प्रशासन के द्वारा महिला एवं पुरुष बल की तैनाती कि गई है.चूंकि आज महाष्टमी है.तथा आज दोपहर से ही सभी पूजा पंडालो में माँ दूर्गा की प्रतिमा व् पंडालों को देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है.जोकि देर रात तक भीड़ जारी रहेगी.वहीं भीड़ तंत्र को सुव्यवस्थित ढंग से पूजा पंडाल व् दुर्गा प्रतिमा के दर्शन के लिए भोलेंटियर व पुलिस बल भी सहयोग कर रहे है.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.