मनोहरपुर-विभिन्न दुर्गा पूजा पंडाल में मां लक्ष्मी की पूजा आयोजित.

मनोहरपुर: शहर के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालो में शनिवार को मां लक्ष्मी की विधिविधान से पूजा अर्चना की गई. इस दौरान संत नरसिंह आश्रम पूजा समिति,हाजरा श्रीश्री देवी स्थान पूजा समिति.लाइनपार पूजा समिति,रेलवे सार्वजनिक पूजा समिति एवं साइडिंग पूजा समिति दुर्गा पूजा मंडप समेत घरों मे मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की गई.वहीं पूजा के उपरांत लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.इस दौरान संत नरसिंह पूजा समिति,हाज़रा देवी स्थान पूजा समिति समेत विभिन्न पूजा पंडालों में खिचड़ी भोग एवं खीर पुड़ी का वितरण किया गया.इस मौके पर संत नरसिंह आश्रम पूजा समिति के राजेश हरलालका,रजनीश साह बसंत हरलालका,अरविंद गुप्ता,सुमित साह,शुभम पटेल,आशीष राय,हाजरा देवी स्थान पूजा समिति के विजय यादव,सूरज गुप्ता,राधेश सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.