मनोहरपुर-बकरी चोरों का आतंक,पशुपालकों में छाई चिंता.
मनोहरपुरः जराईकेला थाना क्षेत्र अंर्तगत बकरी खस्सी चोरी का मामला प्रकाश में आया है.जिससे पशुपालकों में चिंता बढ़ा दी है.यह घटना ग्राम पचपहिया महतो टोला की है.वीति शुक्रवार मध्य रात्रि करीब एक बजे कृष्णा महतो के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर पर रखे डेढ़ दर्जन छोटे बड़े बकरी,खस्सी में से एक भूरे रंग का खस्सी लगभग 15 किलो पर हांथ साफ कर दिया.वहीं रात में बकरियों के शोरगुल से घर वालों की नींद खुली तो देखा कुछ लोग उसके घर से दो खस्सी लेकर भाग रहें है.इसी भाग दौड़ में खस्सी चोरों से एक खस्सी छूट गया.इस दौरान चोरों ने दूसरे खस्सी को ले जाने में सफल हो गए.वहीं इस घटना से पशुपालकों के अलावा ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है.इस घटना को लेकर पीड़ित पशुपालक कृष्णा महतो ने जराईकेला पुलिस को जानकारी दिया है.