आंनदपुर-डीएमएफटी योजना को लेकर,मुखिया ने की बैठक.
मनोहरपुर:बुधवार को पंचायत भवन आनंदपुर सभागार में मुखिया सुमन देवी की अध्यक्षता में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को लेकर बैठक बुलाई गई. जिसमें उप विकास आयुक्त पश्चिम सिंहभूम, चाईबासा के आदेशानुसार एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आनंदपुर के आदेश ज्ञापांक के आलोक में वित्तीय वर्ष 2024-25 की (DMFT)फंड से जिला परिषद्,पंचायत स्तरीय ग्राम पंचायत के योजनाओं का चयन किये जाने हेतु ग्राम सभा किया गया.तथा ग्राम सभा होने के उपरान्त पंचायत स्तरीय विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया.जिसमें निम्नलिखित पदाधिकारी, कर्मचारी JSLPS के सदस्य, आँगनवाडी सेविका, जलसहिया, स्वास्थ्य सहिया,ग्राम मुंडा.वार्ड सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य उपस्थित हुए.