मनोहरपुर-सीएचसी में ज्वर से पीड़ित स्कूली बच्ची को,युवा समाज सेवी गोवर्धन ने कराया भर्ती.
मनोहरपुर: दीपावली की छुट्टी में शुक्रवार शाम को अपने घर लौट रही स्कूली बच्ची अचानक बीमार हो गई.उसे उपचार के लिए युवा समाजसेवी गोवर्धन ठाकुर ने मदद का हांथ बढ़ाया और उपचार के लिए उसे सीएचसौ में भर्ती कराया गया है.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में बच्ची का इलाज चल रहा है.बच्ची 14 वर्षीय बासमती हांसदा छोटानागरा गांव की रहने वाली है.और आनंदपुर संत जोसफ़ हाई स्कूल चारबंदिया में छात्रावास में रहकर वहां पढ़ाई करती है.दीपावली की छुट्टी पर अपने मां के साथ बस से अपने गांव छोटानागरा लौट रही थी.मनोहरपुर पहुंचने के दौरान उस बच्ची की तबियत बिगड़ गई.उसे गंभीर हालात में मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां उस बच्ची का स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाज चल रहा है.