मनोहरपुर-काली पूजा की भव्य तैयारी,प्रतिमा का अंतिम रूप देते मूर्तिकार.

मनोहरपुर: रविवार को दीपावली का त्योहार एवं मां काली पूजा की तैयारी को लेकर लोगों में काफी उत्साह का माहौल है. घरों को आकर्षक रंगवीरंगी बिजली बत्तियों व फूलों से सजाया जा रहा है.रेलवे सार्वजनिक काली पूजा समिति के द्वारा काली पूजा की तैयारी अंतिम चरण पर है.वहीं मां काली की प्रतीमा एवं पूजा पंडाल को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए कारीगर अंतिम रूप देने में लगे हुए है.साथ ही पूजा पंडाल को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए बिजली का तोरणद्वार रंगविरंगी बिजली बत्तियों से सुसज्जित किया जा रहा है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.