मनोहरपुर-काली पूजा की भव्य तैयारी,प्रतिमा का अंतिम रूप देते मूर्तिकार.

मनोहरपुर: रविवार को दीपावली का त्योहार एवं मां काली पूजा की तैयारी को लेकर लोगों में काफी उत्साह का माहौल है. घरों को आकर्षक रंगवीरंगी बिजली बत्तियों व फूलों से सजाया जा रहा है.रेलवे सार्वजनिक काली पूजा समिति के द्वारा काली पूजा की तैयारी अंतिम चरण पर है.वहीं मां काली की प्रतीमा एवं पूजा पंडाल को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए कारीगर अंतिम रूप देने में लगे हुए है.साथ ही पूजा पंडाल को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए बिजली का तोरणद्वार रंगविरंगी बिजली बत्तियों से सुसज्जित किया जा रहा है.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.