मनोहरपुर-दीपावली व काली पूजा धूमधाम से मना.
मनोहरपुर: रौशनी पर्व दीपावली व काली पूजा धूमधाम से मनाया गया.पूरा शहर दीपों एवं रंगविरंगी बिजली बत्तियों से रौशन रहा.साथ ही इस ख़ुशी में विशेषकर बच्चों एवं सभी ने जमकर आतिशबाज़ी पटाखें फोड़े गए.वहीं घरों में गोधूली बेला से देर रात तक भगवान गणेश,लक्ष्मी जी की पूजन का आयोजन चलता रहा.वहीं रेलवे पूजा पंडाल एवं संत नरसिंह आश्रम काली मंदिर में मां काली की पूजा मध्यरात्रि से प्रारंभ हुआ एवं ब्रह्ममुहूर्त तक चलता रहा.इस दौरान पूजा पंडाल में मां काली के उपासकों की भीड़ सुबह तक रही.तथा मां को पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत पूजा उपासना संपन्न हुआ.वहीं मां काली के उपासकों ने प्रसाद ग्रहण करने के बाद अपना निर्जला व्रत तोड़ा.