मनोहरपुर- छत से गिरने से रिटायर्ड हेल्थकर्मी की मौत.
मनोहरपुर:रविवार को दीप जलाने के दौरान रिटायर्ड हेल्थकर्मी एवं समाजसेवी 78 वर्षीय परिन्दर महतो की वीती रात छत से गिरने से मौत हो गई.जब दीपावली के जश्न में पूरा शहर डुबा हुआ था.वहीं वीती रात मनोहरपुर लाइनपार मीर मुहल्ला में रिटायर्ड हेल्थकर्मी परिन्दर महतो की मौत से मुहल्ले में मातम पसर गया.मृतक के ज्येष्ठ सुपुत्र प्रधान शिक्षक डमरूधर महतो ने बताया कि दीपावली पर्व पर घर के छत में दीप जलाने के लिए गए हुए थे.इस दौरान उनका एक पैर डिसबेलेंस हो गया.जिससे वे 22 फ़िट छत से नीचे गिर गए.व गंभीर रूप से घायल हो गए.उसे उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया गया.उन्हें रात में राउरकेला ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.उनकी अंत्येष्टि आज सोमवार दोपहर में मनोहरपुर कोयल नदी समशान घाट में किया जाएगा.