मनोहरपुर-बाईक से गिरकर दो गंभीर,राउरकेला रेफर.

मनोहरपुर: गुरुवार देर शाम आनंदपुर झारबेड़ा मार्ग तीखा मोड़ पर तेज रफ़्तार बाईक के अनियंत्रित हो जाने से बाईक एक पेड़ से टक्करा गया.जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.घायल युवक 18 वर्षीय संतोष नायक ओड़िसा बिश्रा थाना अंर्तगत गांव कोकेरेमा का रहने वाला है.वहीं 24 वर्षीय बुधराम टोप्पो आनंदपुर थाना अंर्तगत गांव बुनूमदा का रहने वाला है.दोनों घायल युवक को उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करायां गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया है.घटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक़ दौनों युवक बाईक से गांव बुनूमदा से मनोहरपुर की ओर आ रहा था.तभी तेज रफ़्तार बाईक झारबेड़ा गांव के समीप तीखा मोड़ पर अनियंत्रित हो गया.और पेड़ से जा टक्कराया जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.वहीं मनोहरपुर सीएचसी अस्पताल में उपचार के बाद दोनों घायल युवकों को राउरकेला 108 एंबुलेंस से ले जाया गया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.