मनोहरपुर-जेएसएलपीएस द्वारा एक दिवसीय रोज़गार मेला आयोजित.

मनोहरपुर: जेएसएलपीएस एनजीओ संस्था के द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत गुरुवार को एक दिवसीय रोज़गार मेला आयोजित किया गया.रोज़गार मेला का उद्घाटन ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने दीपप्रज्वलित कर शुभारंभ किया.वहीं इस रोज़गार मेला के उद्देश्य के बारे जानकारी देते हुए जेएसएलपीएस ज़िला प्रबंधक शिव कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिशुओं को उनको स्वरोज़गार से जोड़ना तथा देश के विभिन्न कंपनियों में जॉब उपलब्ध कराना है.इस रोज़गार मेला के तहत प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा समेत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र के युवा,युवतियों का जॉब के लिए कुल 48 केंडीडेटो का रजिस्टेशन किया गया.जिसे उन्हें प्रशिक्षण के अनुरूप कंपनियों में जॉब उपलब्ध कराया जायेगा.इस मौके पर जेएसएलपीएस ब्लॉक कॉर्डिनेटर अगपित लुगून,मुखिया अशोक बंदा,रानी गुड़िया.एवं मनोहरपुर,आनंदपुर जेएसएलपीएस के बीपीएम,सहकर्मी एवं काफ़ी संख्या में ग्रामीण युवा,युवतीगण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.