मनोहरपुर-सुरक्षित बचपन,ख़ुशहाल जीवन एवं बाल सुरक्षा,बाल हिंसा उन्मूलन हेतु,प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित.

मनोहरपुर: प्रखंड में बाल विवाह रोक रोकथाम और बच्चों के विरुद्ध हिंसा को रोकने के लिए विशेष अभियान जिला दण्डाधिकारी उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार किया जा रहा है.शुक्रवार को मनोहरपुर प्रखंड सभागार में इस संबद्ध में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया.जिसमें बाल विवाह एवं बच्चों के विरुद्ध हिंसा की समाप्ति के लिए जिला प्रशासन द्वारा यूनिसेफ,एस्पायर के सहयोग से सघन अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है.इसके तहत दिनांक 17/11/2023 से 30 /11/2013 तक जिला के सभी प्रखंड में मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण प्रतिभागियों प्रशिक्षण प्रात करंगे.तथा ये मास्टर ट्रेनर अपने अपने पंचायत में जाकर उपरोक्त विषय पर विशेष प्रशिक्षण आयोजि और अभियान क्रियान्वित करेंगे.बीडीओ मनोहरपुर शक्ति कुंज ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा को बढ़ाने के साथ-साथ जन जागरूकता को बढ़ावा देना है, जिसके लिए जिला स्तर पर प्रशिक्षकों की टीम तैयार की गया है.इस टीम का काम प्रखंड स्तर पर सरकारी विभागों, पंचायती राज प्रतिनिधियों और ग्रामीण जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने का होगा, ताकि विपरित परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों को सही समय पर संरक्षण मिल सके.इससे ऐसे बच्चे जैसे बाल विवाह, बाल हिंसा, बाल तस्करी सहित अन्य हिंसा से बच सकें.विदित हो कि अनेक परिवार जानकारी के आभाव में योजना का लाभ नहीं ले पाते अतः जिले में बाल संरक्षण इकाई और सीडब्ल्यूसी से संपर्क स्थापित कर बच्चों के अधिकारों के संरक्षण के साथ उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने का भी प्रयास किया जाएगा.इस प्रशिक्षण कार्यशाला को एस्पायर के प्रशिक्षक प्रखंड समन्वयक राजेश लागुरी ने बच्चों के अधिकार कानून और संरक्षण के संबंधमें विस्तृत जानकारी दी.PLV अशोक कुमार महतो ने बच्चों के हितों के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया.वहीं एस्पायर के रामप्रकाश सिंह ने आवासीय ब्रिज कोर्स -आरबीसी,यौनिक अपराधों से बच्चों की सुरक्षा (पॉक्सो)के बारे में विस्तृत जानकारी दिया.जिला बाल संरक्षण यूनिट से कृष्णा तिवारी, जगनाथ पोद्दार, श्याम नायक कार्यक्रम के आयोजन में रेखा नायक, UNICEF SBCC DPC का विशेष योगदान रहा.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.