मनोहरपुर-प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना का हाकागुई एवं रायकेरा में किया गया ग्राम सभा.

मनोहरपुर: सोमेश्वर नाथ महादेव ट्रस्ट(सनमत) के तत्वाधान में हाकागुई ग्रामीण मुण्डा निशुजैक चम्पिया एवं रायकेरा मुखिया रानी कच्छाप की अध्यक्षता में ग्राम सभा किया गया.जिसमें केन्द्र सरकार के प्रधानमंत्री आदि आदर्श योजना के तहत मनोहरपुर प्रखंड के 34 ग्राम के विकास के लिए प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के बारे जानकारी दी गई.साथ ही सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित परिवारों एवं वंचित परिवारों की सूची तैयार करने तथा जिसमें मुख्य रूप से चपाकल, पी सी सी सड़क,समुदय भवान, तलाब, चबुतरा, कच्चा सडक, डीप, बोरिंग, कुआँ, पक्का नाली, विधालय मरमती, शौचालय, चेक डैम, आदि योजनाओं के निर्माण कराने की जानकारी दी गई.ग्राम सभा में मुख्य रूप से सनमत के गोवर्धन ठाकुर जोसेफ लुगुन सुधीर गोप, लाल सिंह कच्छप, सशीकन्त होरो, सिकन्दर चम्पिया, जयराम जाते, बिरग चम्पिया, गोवर्धन महतो, एसाव चम्पिया ,सरजोम सोय एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.