मनोहरपुर-आनंदपुर की बच्ची प्रियंती बुढ़ का,राज्यस्तरीय हॉकी टीम में हुआ चयन.

मनोहरपुर: पुलिस केंद्र चाईबासा में जिला स्तरीय हॉकी ट्रायल सेशन का गुरुवार को अयोजन किया गया.जिसमें चाईबासा जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र के बालिका प्रतिभागियों ने भाग लिया.उक्त प्रतियोगिता में आनंदपुर से ग्राम तेतुलडीह की प्रियंती बुढ का चयन सर्वश्रेष्ठ हॉकी खेलाड़ी के रूप में किया गया.इसकी जानकारी देते हुए आनंदपुर थाना प्रभारी विकास दुबे ने बताया कि आगामी दिनांक 26/11/2023 को रांची में होनेवाले राज्यस्तरीय बालिका हॉकी के लिए प्रियंती बुढ़ का चयन हुआ है. कहा कि शक्ति संस्था और झारखंड पुलिस के संयुक्त प्रयासों से दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों के बालिकाओं में मानव तस्करी के खिलाफ जागरूकता और चेतना पैदा करने हेतु यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है.वहीं राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को विदेशों में भी प्रशिक्षण हेतु भेजने की जानकारी दी गई है.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार