मनोहरपुर-नाबालिग प्रेमी जोड़े को,एस्पायर व मानसी संस्था ने बाल विवाह करने से रोका.
मनोहरपुर: एस्पायर संस्था ने गुरुवार को मनोहरपुर थाना अंर्तगत् मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के ग्राम मेदासाई चंपीया टोला में नाबालिग प्रेमी जोड़े को बाल विवाह करने से रोक दिया है.वहीं ग्रामीणों की सूचना पर बाल विवाह का यह मामला एस्पायर संस्था को दिया गया था.इसके बाद उक्त संस्था के ग्राम पंचायत मॉबलाईज़र एवं कल्सटर फेसीलेटर दीपक कुमार एवं मानसी संस्था के ब्लॉक कॉर्डिंनेटर सालोम तिर्की ने इसपर एक्शन लिया तथा पंचायत के मुखिया पूजा कुजूर,उपमुखिया सबीना बरजो व ग्राम प्रधान की मौजूदगी में दोनों नाबालिग किशोर 15 वर्षीय गोनो चंपीया एवं 18 वर्षीय किशोरी गुरुवारी कण्डुलना को इस विवाह को गैरक़ानूनी व असंवैधानिक बताया.साथ ही दोनों नाबालिग किशोर किशोरी को समझा बुझाकर यह निर्णय लेने से रोक दिया गया.वहीं दोनों नाबालिग किशोर व किशोरी ने भी अंततः फैसला किया कि पढ़ाई पूर्ण करना अति आवश्यक है.बाल विवाह व बालश्रम क़ानूनी अपराध है.विदित हो कीं गुरूवारी कण्डुलना ड्रॉपआउट छात्र है जो एस्प्यार संस्था द्वारा संचालित झरिया टोला रायकेरा की छात्रा है.काम करने के दौरान उसकी मुलाक़ात गोनो चंपीया से हुई थी.और दोनों में प्रेमप्रसंग का भूत सवार हो गया.और वे दोनों दो सप्ताह से गोनो चंपीया के मेदासाईं स्थित घर पर साथ साथ रह रहे थे.गांव वालों की सूचना पर यह क़दम उठाया गया.तथा दोनों को ही भविष्य में दुबारा गलती नहीं करने का सुझाव दिया गया है.वहीं एस्पायर संस्था ने छात्रा गुरूवारी कण्डुलना को पुनःसंस्था के स्कूल में दाख़िला कर दिया गया है.