मनोहरपुर-उदीयमान भगवान सूर्यदेव को अर्ध्य देकर,व्रतियों ने छठ पूजन का किया समापन.
मनोहरपुर: उदयिमान भगवान सूर्यदेव को अर्ध्य देने के उपरांत सोमवार को छठ व्रतीयों ने छठ पूजन का समापन किया.17 नवंबर से आयोजित चार दिवसीय छठ पूजा का कठिन निर्जला व्रत को लेकर छठ व्रतियों एवं श्रधालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा था.शुक्रवार को नहाय खाय के दूसरे दिन शनिवार को खरना इसके अगले दिन रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्ध्य दिया गया.वहीं छठ व्रतियों ने दूसरा अर्ध्य सोमवार को उदीयमान भगवान भास्कर को समर्पित कर निर्जला छठ व्रत पूजन का समापन किया गया.विदित हो कि छठ पर्व को लेकर स्थानीय प्रशासन एवं छठ पूजा समिति के द्वारा छठ घाट व जाने वाले मुख्य मार्ग की साफ़ सफ़ाई व जल का छिड़काव कराया गया था.वहीं रविवार शाम कोयल व कोयना नदी तट स्थित विभिन्न छठ घाटों में छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य देव को प्रथम अर्ध्य समर्पित किया और आज सोमवार को उदीयमान भगवान सूर्य को द्वितीय अर्ध्य समर्पित कर लोक आस्था का महापर्व चार दिवसीय छठ पूजन का समापन किया गया.छठ पूजा समिति के द्वारा छठ पर्व को लेकर विभिन्न छठ घाटों में प्रकाश की व्यवस्था समेत आकर्षक रंग विरंगी बिजली बत्तियों से सजाया संवारा गया था.साथ ही छठ पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में जहां स्थानीय पुलिस प्रशासन के जवान मुस्तैद है.वहीं छठ पूजा समिति के वॉलेंटियरों ने भी अपना पूरा सहयोग दिया.इस दौरान छठ घाटों में छठ पूजा समिति के द्वारा छठ व्रतीयों के लिए निशुल्क दातुन,गाय का दूध एवं पूजन सामग्री आदि का भी वितरण किया गया.