मनोहरपुर-रेल से कटकर,अज्ञात महिला की मौत.
मनोहरपुर: वीती गुरुवार देर रात एक महिला की रेल से कटकर मौत हो गई.रेल दुर्घटना मनोहरपुर रेलवे प्लेटफार्म संख्या 2 एवं पौल संख्या 372/35 के समीप घटित हुई है.महिला की फ़िलहाल निसानदेही नहीं हो पाई है.वहीं जीआरपी पुलिस अग्रेतर कारवाई करते हुए मृतक महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर भेजा जा रहा है.वहीं राजकीय रेल पुलिस इस घटना को लेकर यूडी केस दर्ज किया है.साथ ही मृतक अज्ञात महिला के पहचान हेतु पत्ता लगा रही है.