मनोहरपुर/आनंदपुर-संत जोसेफ़ मध्य एवं दिव्य ज्योति उच्च विद्यालय चारबंदिया का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मना.

मनोहरपुर: आनंदपुर स्थित जोसेफ मध्य विद्यालय सह दिव्य ज्योति उच्च विद्यालय चारबंदिया में शुक्रवार को वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.वही कार्यक्रम का उद्घघाटन बतौर मुख्य अतिथि सांसद गीता कोड़ा, विशिष्ट अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा,फादर हलन बोदरा, प्रिंसिपल जेम्स सुरीन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.इस दौरान स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व नृत्य कर मुख्य अतिथियों को गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया.वहीं सांसद निधि से स्कूल को प्रदत 20 कंप्यूटर सेट एवं कंप्यूटर लैब का सांसद गीता कोड़ा ने फीता काटकर व शिलापट अनावरण कर उद्घघाटन किया.वही सांसद गीता कोड़ा व पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने लैब का निरीक्षण किया.मुख्य अतिथि गीता कोड़ा को प्रिंसिपल जेम्स सुरीन और फादर आलेक्स ने पूर्व सीएम मधु कोड़ा को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया.इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य तथा पढ़ाई में अव्वल आने वाले बच्चों को मुख्य अतिथियों द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुति की गई.छात्राओं ने आसामी व पंजाबी गीत पर नृत्य कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया.मुख्य अतिथि गीता कोड़ा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के बिना मानव जीवन अधुरा होता है, विद्यालय बच्चों की क्षमता निखारता है, ताकि उसका भविष्य उज्ज्वल हो सके.उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन बढ़ाते हुए कहा की आप लोग कंप्यूटर के माध्यम से प्रोजेक्ट आदि बनाना सीखिए और नई टेक्लोनॉजी से जुड़े.वहीं मधु कोड़ा ने भी बच्चों को मनलगाकर पढ़ाई करने एवं अनुशासित ढंग से जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.