मनोहरपुर-मेमू पैसेंजर ट्रेन परिचालन को लेकर,जनहित संघर्ष मोर्चा रेल प्रशासन का जताया आभार.
मनोहरपुर: जनहित संघर्ष मोर्चा मनोहरपुर आनंदपुर की एक बैठक सोमवार को वरिष्ठ सदस्य सह एड़भोकेट सुशांत नायक की अध्यक्षता में हुई.जिसमें मोर्चा की आगे की रणनीति एवं विभिन्न विंदुओं के अलावा कोरोना संक्रमण काल के दौरान बंद ट्रेनों का पुनः परिचालन को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई.उल्लेखनीय है कि बंद ट्रेनों का पुनः परिचालन को लेकर जनहित संघर्ष मोर्चा मुखर रूप से आवाज़ बुलन्द एवं आंदोलन चलाया था.इसके फलस्वरूप आगामी 22 नवंबर से मेमू पैसेंजर ट्रेन संख्या 08145/08146 राउरकेला से टाटानगर एवं टाटानगर से राउरकेला के लिए शुभारंभ हो रहा है.जिसको लेकर मोर्चा के सदस्यों के साथ साथ लोगों में ख़ुशी की लहर है.इसको लेकर मोर्चा के सदस्यों ने 22 नवंबर को मनोहरपुर स्टेशन पर प्रातः 05:57 बजे मनोहरपुर व आनदपुर की जनता के तरफ से मेमू पैसेंजर ट्रेन के मुख्य चालक एवं उनके सहयोगी सभी स्टॉफ को सम्मानित करने का निर्णय लिया है.इस दौरान मोर्चा के सभी सदस्यों को उपस्थित रहने को कहा गया है.वहीं मेमू पैसेंजर ट्रेन को उक्त रूट पर सुचारु रूप से परिचालन के लिए जनहित संघर्ष मोर्चा मनोहरपुर/आनंदपुर रेल प्रशासन का हमेशा आभारी रहेगा.इस बैठक में मुख्य रूप से सुशांत कुमार नायक, नितेश कुमार महतो, तारा सोय, तारा देवी, विश्राम कुजुर, रविंद्र शुक्ला, प्रदीप कुमार मिश्रा,यथार्थ शंकर महतो, आशीष होरो, जोशेप लुगुन, गोवर्धन ठाकुर, गोवर्धन महतो, आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.