मनोहरपुर-कलश घट विसर्जन कर,मां काली पूजा अनुष्ठान संपन्न.

मनोहरपुर:प्रखंड के पुराना मनोहरपुर काली मंदिर में धूम धाम से काली मां की पूजा आयोजित किया गया.वही अमावस्या की रात पुजारी मधुसूदन लोहार ने कोयना नदी में विधिवत पूजा पाठ करने के उपरांत मध्य रात्री 12 बजे काली मां की कालीका घट लाकर मंदिर में स्थापित किया.साथ ही मध्य रात्री से सोमवार सुबह तक मां काली की विधिवत पूजा उपासना जारी रही.तथा पूजा संपन्न के बाद उपस्थित श्रधालुओं द्वारा सोमवार सुबह मंदिर परिसर से कोयना नदी तट कलश घट यात्रा निकाली गई.तथा कलश घट का नदी में विसर्जित किया गया.वहीं पुराना मनोहरपुर स्थित काली मंदिर की पूजा को लेकर पुजारी मधुसूदन लोहार ने बताया कि,मां काली जी की विशेष पूजा अनुष्ठान विगत कई वर्षों से अमावस्या की रात में करते आ रहे है.जिसमे दूर दराज से काफी लोग पूजा करने यहां आते है.ऐसे तो यहां पर सालों भर लोग पूजा के लिए आते है. मनन्त पूरी होने पर बली के रूप में मां काली को पूजा में बकरा.बतख,मुर्ग़ा आदि भोग चढ़ाते है.वहीं लोगों की मनोकामनापूर्ण होने से हर वर्ष यहां श्रधालुओं की संख्या में वृद्धि हो रही है.जिसमें मां काली पूजा में मुख्य रूप से मनोहरपुर,आनंदपुर प्रखंड व आस पास के अलावा सुदूरवर्ती जराइकेला, राउरकेला,बंडामुंडा, कुलूँगा, गोइलकेरा, सोनुआ, चक्रधरपुर,टाटा, गम्हरिया, जामदा, छोटानागरा, चिरिया,समेत अन्य जगह के लोग हजारों की संख्या में शामिल होते है.समोवार सुबह पूजा अनुष्ठान संपन्न होने के बाद उपस्थित लोगो के बीच प्रसाद, चूड़ी व चुनरी का वितरण किया गया.photo:-ghat wisrjan me shamil log

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.