मनोहरपुर-टाटा,राउरकेला मेमू ट्रेन का,हुआ शुभारंभ.मनोहरपुर स्टेशन में ट्रेन का हुआ भव्य स्वागत.

मनोहरपुर: टाटानगर और राउरकेला मेमू पैसेंजर ट्रेन का बुधवार को शुभारंभ हुआ.जिससे आम रेल यात्री समेत लोगों में ख़ुशी की लहर है.इस मौके पर राउरकेला और टाटानगर के बीच सभी स्टेशनों में उक्त ट्रेन का लोगों के द्वारा पूरे जोश के साथ स्वागत किया गया.वहीं मनोहरपुर स्टेशन में सुबह जनहित संघर्ष मोर्चा समिति के सदस्यों ने पूरे हर्षोल्लास व ढोल नगाड़े के साथ नयी मेमू ट्रेन का भव्य स्वागत किया.इस शुभ अवसर पर पूर्व विधायक गुरूचरण नायक,जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव.भाजपा नेता इंद्रकुमार डागा,मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य उषादेवी ख़ुशबू,मनोहरपुर पश्चिम पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पिंकी कुमारी ख़ुशबू एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत स्थानीय लोगों ने मेमू पैसेंजर ट्रेन के मुख्य व सहायक चालक समेत गार्ड का माल्यार्पण कर उनका भव्य स्वागत किया गया.साथ ही उपस्थित लोगों के बीच मोर्चा के सदस्यों के द्वारा लड्डू बांटी गई.वहीं मनोहरपुर में उक्त ट्रेन का स्वागत के बाद अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया.विदित हो कि चक्रधरपुर रेल मंडल अंर्तगत टाटा और राउरकेला के बीच सभी छोटे स्टेशनों में कोरोना संक्रमण काल से यात्री पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था.जिससे आम लोगों समेत स्कूली व कॉलेज के छात्रों को जमशेदपुर,चाईबासा व राउरकेला आने जाने में भारी परेशानी उत्पन्न हो रही थी.वहीं इन सभी स्टेशनों में यात्री ट्रेनों के ठहराव के लिए विभिन्न राजनीतिक व ग़ैरराजनीतिक संगठनों ने यात्री ट्रेनों के ठहराव के लिए आंदोलन चलाया था.फलस्वरूप आज मांग पूरी हुई.जिससे आम लोगों समेत रेल यात्रियों में ख़ुशी की लहर है.तथा इसके लिए सभी ने रेल प्रशासन के अधिकारियों समेत रेलवे बोर्ड का आभार जताया है.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.