मनोहरपुर/आंदपुर प्रखंड में आपकी सरकार आपके द्वार आयोजित.
मनोहरपुर: मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड में शुक्रवार को पंचायत स्तर पर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.जिसका समापन 22 दिसंबर को होगा.वहीं आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम जिसमें विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाया गया.साथ ही सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी दी गई.जिसमें आबुआ आवास.मनरेगा योजना.स्वरोज़गार,सामाजिक सुरक्षा.कृषी.पशु पालन,वृद्धा,बिधवा,विकलांग पेंशन समेत संबधित विभागीय विभिन्न योजनाओं के बारे बताया गया.तथा उन योजना का लाभ अधिक अधिक लोगों को लेने के लिए प्रेरित किया गया.वहीं विभागीय अधिकारियों के द्वारा सरकारी मामलों से जुड़े ग्रामीणों की लंबित मांगो का भी निष्पादन किया गया.वहीं मनोहरपुर प्रखंड के चिड़िया में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव,प्रमुख,एडीसी के.के मुण्डू,बीडीओ शक्तिकुंज तथा आंनदपुर प्रखंड में बीडीओ जयंत जेरोम लकड़ा एवं मुखिया,पंचायत समिति सदस्य,पंचायत जनप्रतिनिधि समेत काफ़ी संख्या में ग्रामीण लाभुक उपस्थित थे.