मनोहरपुर-शव दाह घाट की साफ़ सफ़ाई व सौंदर्यकरण को लेकर,युवा समाज सेवी संतोष गुप्ता ने सीओ से लगाई गुहार.
मनोहरपुर: कोयल नदी स्थित शव दाह घाट की साफ़ सफ़ाई व सौंदर्यकरण के लिए युवा समाज सेवी संतोष गुप्ता उर्फ गुडलाल बुधवार को मनोहरपुर बींडीओ सह प्रभारी सीओ शक्तिकुंज से मुलाक़ात किया.तथा शव दाह घाट की साफ़ सफ़ाई,सौन्दर्यकरण,पेयजल,प्रकाश की व्यवस्था,शवदाह हेतु कमरा.शेड,चीता के लिए जलावन का प्रबंध एवं नदी के कटाव को रोकने के लिए गार्डवाल समेत विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया है.वहीं युवा समाज सेवी संतोष गुप्ता ने सीओ का इस ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए मांगपत्र सौंपा है.उन्होंने कहा कि कोयल नदी स्थित शव दाह घाट सफ़ सफ़ाई के अभाव में घाट की स्थिति बद से बत्तर हो गई है.वारिश के दिनों यहां की स्थिति और भी दयनीय हो जाती है.चूंकि शव दाह घाट के आस पास वहां उगे घनी झाड़ियो के कारण लोगों के द्वारा मरे हुए मवेशियों को फेंक दिया जाता है.जिससे मरे हुए मवेशियों के दुर्गंध एवं शव दाह घाट की साफ सफ़ाई के अभाव में वहांअंतिम यात्रा क्रियाक्रम में शामिल लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.उन्हींने स्थानीय प्रशासन से इन समस्याओं से निपटने के लिए गुहार लगाई है.वहीं स्थानीय प्रशासन ने इस समस्या के निदान का भरोसा दिलाया है.