मनोहरपुर-इंदिरा नगर ईआईटी कंप्यूटर सेंटर के प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र का किया वितरण.

मनोहरपुर: इंदिरा नगर स्तिथि ईआईटी कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में बुधवार को दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ.यह आयोजन बाल दिवस एवं भगवान बिरसा जयंती के उपलक्ष्य में किया गया.साथ ही पंडित नेहरू व भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पौत कर उन्हें याद किया.इस दौरान छात्र छात्राओं द्वारा कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में विभिन्न कार्यक्रम समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.वहीं कंप्यूटर सेंटर के निदेशक सहदेव प्रसाद गुप्ता के हांथों प्रशिक्षु छात्र छात्राओं को प्रणाणपत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया.साथ ही सेंटर से पासआउट बच्चों को उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कमाना करते हुए जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की शुभकामना व आशीर्वाद दिया.इस मौके पर सेंटर के सहायक सहकर्मी समेत प्रशिक्षु छात्र-छात्रायें उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.