मनोहरपुर-सेवानिर्वित पंचायत सचिव मिहिरचंद्र गोराई को,दि गई भावभीनी विदाई.

मनोहरपुर: प्रखंड के पूर्वी पंचायत मनोहरपुर के सेवानिर्वित पंचायत सचिव मिहिरचंद्र गोराई को गुरुवार को भावभीनी विदाई दी गई.विदाई समारोह में उपस्थित मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के मुखिया पूजा कुजूर.पंचायत समिति सदस्स्य उषा देवी ख़ुशबू एवं सभी वार्ड सदस्य समेत ग्रामीणों ने उन्हें माल्यार्पण एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया.साथ ही उनके सम्मान में सामूहिक भोज आयोजित किया गया.वहीं विदाई के मौके पर उनके साथ विताए पलों को सभी ने साझा किया.एवं उनके स्वस्थ जीवन व् उज्जवल भविष्य की कमाना किया.मुखिया पूजा कुजुर ने कहा कि पंचायत सचिव के रूप में मिहिरचंद्र गोराई का कार्यकाल शानदार रहा.उनके कार्य से ग्रामीण भी काफ़ी खुश थे.पंचायत समिति सदस्य उषा देवी ख़ुशबू ने उनके द्वारा पंचायत में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए सराहना किया.कहा कि वे प्रखंड में कर्मठ व अच्छे प्रशासक के रूप में जाने जाते थे.उनकी कमी हम सभी को खलेगी.उन्होंने पंचायत के लोगों के तरफ़ से पंचायत सचिव का अभिवादन करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया.इस विदाई समारोह में मुख्यरूप से बिनोद सिंह,सावन धनवार,बब्बू श्रीवास्तव,चंचल रवानी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील