मनोहरपुर-मां काली प्रतिमा का,धूमधाम से हुआ विसर्जन.
मनोहरपुर: प्रखंड के मनोहरपुर व चिड़िया में आयोजित मां काली प्रतिमा का बुधवार देर रात विसर्जन हुआ.इसके पूर्व मां काली जी की प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई.वहीं डीजे के धुन पर पूजा समिति के सदस्यों ने जमकर डांस किया.तथा नगर परिभ्रमण के उपरांत नदी में काली प्रतिमा का विसर्जन देर रात किया गया.मां काली विसर्जन शोभायात्रा के मौके पर रेलवे सार्वजनिक मां काली पूजा समिति,चिड़िया स्थित मां काली पूजा समिति के पदाधिकारी,सक्रिय सदस्यों समेत स्थानीय युवावर्ग उपस्थित थे.