मनोहरपुर-प्रशासन ने छठ घाट को जेसीबी से कराया साफ.
मनोहरपुर: मनोहरपुर,आनंदपुर प्रखंड क्षेत्र में छठ महापर्व को लेकर विभिन्न छठ घाटों की साफ़ सफाई कराया जा रहा है.शुक्रवार को स्थानीय प्रशासन द्वारा कोयल व कोयना नदी तट छठ घाट का साफ सफाई जेसीबी मशीन द्वारा कराई. इस अवसर पर प्रशासनिक पदाधिकारियों के संग छठ पूजा समिति एवं समाजसेवी उपस्थित थे. छठ व्रतियों की सुविधा के लिए पीसीसी सड़क पर से नदी घाट तक जाने वाले कच्चे रास्ते को समतलीकरण कराया गया. साथ ही छठ घाट की सीड़ी की साफ़ सफ़ाई व रंगरोगन कराया जा रहा है.कहा कि पेयजल तथा चिकित्सा के साथ-साथ उक्त छठ घाट पर मनोहरपुर पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे. इस मौके पर मनोहरपुर प्रखंड के सहायक अभियंता मनय मुदैया,कनीय अभियंता दीपक विश्वकर्मा.छठ पूजा समिति के प्रमुखकर्त्ता रजनीश साह,राजु ठठेरा,आशीष साह,गुबलू मुंडा समेत समिति के कई सदस्य उपस्थित थे.