मनोहरपुर-डालडेगा सर्पदंश से युवक गंभीर,सीएचसी में इलाजरत्त.
मनोहरपुर: ज़हरीले सर्पदंश से गंभीर हालात में शुक्रवार शाम एक युवक को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में युवक का इलाज चल रहा है.पीड़ित युवक 35 वर्षीय सुकलाल मुंडारी ग्राम डोमलाई मुंडारी टोला जराईकेला थाना का रहने वाला है.इस घटना के बारे पीड़ित युवक ने बताया कि वह एक पेड़ के नीचे से गुजर रहा था.तभी उसे एक डालडेगा सांप ने उसके सर पर डंस लिया.वहीं मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती युवक का चिकित्सकों के देख रेख में इलाज चल रहा है.