मनोहरपुर-बरंगा स्थित राधा कृष्ण मंदिर का जीर्णोद्धार सह अखंड हरिनाम संकीर्तन आयोजित.
मनोहरपुर: ग्राम बरंगा स्थित राधा कृष्ण मंदिर का जीर्णोद्धार सह अखंड ओम हरिनाम संकीर्तन गुरुवार को आयोजित किया गया.इस दौरान हरिकीर्तन के विच 108 महिलाओं के द्वारा कलश घट भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.कलश घट शोभा यात्रा ग्राम के विभिन्न टोलों व चौराहों का भ्रमण के तदुपरांत कलश घट का स्थापना मंदिर के गर्भगृह में किया गया.तथा राधा कृष्ण जी का विधिवत पूजा अर्चना के साथ ही ओम अखंड हरिनाम संकीर्तन का प्रारंभ हुआ.संकीर्तन मंडली में स्थानीय कीर्तन मंडली के अलावा पश्चिम बंगाल के कीर्तन मंडलियों को आमन्त्रित किया गया है.वहीं कृष्ण भक्ति में डूबे कृष्ण भक्तों ने हरिनाम संकीर्तन का जमकर आनंद उठाया.इस दौरान कृष्ण भक्तों के विच् भंडारा सह महाभोग का वितरण भी किया गया.इस मौके पर मुख्य आयोजनकर्त्ता संकीर्तन महतो.नृपेंद्री महतो.भगरथी महतो,विपिन महतो.मुंडा पोरेशचंद्र महतो,सरोज महतो,विवेक महतो,हरि महतो,रामविलास महतो,रंजित महतो,राजेश महतो समेत काफी संख्या में धर्मप्रेमीगण उपस्थित थे.