झाड़फूंक के चक्कर मे एक ग्रामीण गंभीर,कांग्रेस श्रमिक नेता सूरज मुखी के प्रयास से पुहंचया अस्पताल.
मनोहरपुर: झाड़फूंक के चक्कर में बीमार मथुरा पूर्ति को गंभीर हालात में कांग्रेस श्रमिक नेता सूरज मुखी के प्रयास से वेहतर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.जहां उनका इलाज चल रहा है.यह घटना जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पूर्ति दीघया की है.बात सिर्फ पूर्ति दिघया की नहीं है.इस प्रकार की घटना आये दिन अक्सर ग्रामीण सुदूवर्ती क्षेत्र में देखने और सुनने को मिलता है,की कोई भी व्यक्ति अस्पताल ना जाकर घर पर ही झाड़फूंक के चक्कर में हल्की मौसमी बुखार से पीड़ित मरीज़ भयंकर गंभीर रोग के चपेट मे आ जाते है.वहीं जानकारी के अभाव में मरीज को अपने प्राण से भी हाँथ धोना पड़ जाता है.इसका मुख्य कारण समाज मे जागरूकता व शिक्षा की कमी है.हम पूजा पाठ का विरोध नहीं करते, मगर बीमार होने से अस्पताल तो जाना ही होगा.डॉ को दिखाना ही होगा.इस गंभीर समस्या को समाज के हर जिम्मेवार व्यक्ति को जिम्मेदारी के साथ धरातल मे उतर कर काम करना होगा.तभी हम एक स्वस्थ, सुरक्षित और शिक्षित समाज की परिकल्पना कर सकते हैं.ऐसी कुछ घटना ग्राम पूर्ति दिघया मे संज्ञान मे आया, पिछले 5 से 6 महीने से बीमार पूर्ति दिघया निवासी मथुरा पूर्ति गंभीर रूप से बीमार था.जिसकी सुचना जेना सोरेन के माध्यम से कांग्रेस के श्रमिक नेता सूरज मुखी को मिली तो अविलम्ब मुखी ने रोगी के पास पहुंच कर स्थिति को देखा.तथा पीड़ित मरीज और उनके परिजनों को समझाया बुझाया जागरूक करने का प्रयास किया.और 108 एम्बुलेंस से जगन्नाथपुर सरकारी अस्पताल भेजकर उसका वहां इलाज कराया जा रहा है.इस सराहनीय नेक कार्य मे समाज सेवी जीना सोरेन ने अहम भूमिका निभाई है.इस मौक़े पर सावन बोबोगा, अमन बेहरा, मगल सींग बोईपाई आदि ग्रामीण मौजूद थे.