मनोहरपुर-सुदूरवर्ती सारंडा के नवागांव और रायडीह के ग्रामीण बिजली से महरूम.
मनोहरपुर: शुक्रवार को सुदूरवर्ती सारंडा के दीघा पंचायत के मुखिया एग्नेश बारला की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना का ग्राम सभा किया गया.मुखिया एग्नेश बारला ने ग्राम सभा में कहा कि मनोहरपुर प्रखंड के सभी गांवों में बिजली है.किंतु सुदूरवर्ती सारंडा के नवागांव और रायडीह में बिजली से यहां के ग्रामीण महरूम है.जिससे स्कूली बच्चों की पढ़ाई लिखाई करने के लिए बहुत कठिनाई होती है.विदित हो की सारंडा एकशन प्लान के तहत इंदिरा गाँधी आवास योजना वर्ष 2011 से 2013 तक विकास हुआ था.उसके बाद वर्तमान वर्ष 2023 में अबुआ आवास योजना आया है.वहीं प्रखण्ड के 34 गांवों समेत सारंडा के गरीब परिवारों को पीएम आदि आदर्श योजना व आबूआ आवास योजनाओं का लाभ दिलाने को लेकर श्री सोमेश्वर नाथ महादेव ट्रस्ट के द्वारा पंचायती राज वयवस्था के अनुसार पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर ग्राम सभा किया जा रहा है.जो सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित परिवारों एवं वंचित परिवारों की सुची तैयारी करना है.साथ ही मुलभूत समस्याओं व पेयजल व्यवस्था से वंचित गांवों में चापाकल,डीपबोरिंग पी पी सी सड़क,सामुदायिक भवन,तालाब,चबुतरा, कच्चा सडक,कुआँ, पक्का नाली, विधालय मरमती,शौचालय चेक डैम, आदि मुलभूत योजना का क्रियानव्यन के बारे जानकारी दी गई.ग्रामसभा बैठक में मुख्य रूप से सनमत के गोवर्धन ठाकुर, जीदन भेंगरा,डिबेट कुमार, सुरेश केरकेट्टा ,अजित खलखलो,सिकन्दर तोरकोड ,वार्ड सदस्य, मुण्डा समेत ग्रमीण उपस्थित थे.