मनोहरपुर-बाल दिवस के उपलक्ष्य पर,कार्यक्रम आयोजित.

मनोहरपुर: उत्कर्मित मध्य विद्यालय चरवाहा नंदपुर में बाल दिवस मनाया गया.शुक्रवार को इसके उपलक्ष्य में विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.साथ ही आयोजन का शुभारंभ पंडित नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलित कर किया गया.जिसमें स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एकांकी नाटक,नृत्य,गीत आदि प्रस्तुत किया.वहीं उपस्थित दर्शकों ने बच्चों के कार्यकर्मो को सराहा.इस दौरान विद्यालय कि ओर से स्कूली छात्रो को वर्ग में शत प्रतिशत उपस्थिति एवं में प्रथम व द्वितीय स्थान पर आने वाले छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया.इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान शिक्षिका गौरी देवी,सहायक शिक्षिका कुमारी कल्पना,जोलीना कुजूर,प्रीति अखौरी,पुष्पा रानी,पूपेन तिर्की एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.