मनोहरपुर-सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल,एक गंभीर राउरकेला रेफर.
मनोहरपुर: मनोहरपुर-राउरकेला मुख्य मार्ग मनीपुर,मेदासाईं के बीच शुक्रवार दोपहर सड़क दुर्घटना में बाईक सवार दो युवक घायल हो गया.घायल दोनों युवकों को उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल गुवा थाना रोवाम ग्राम बुंडू निवासी 35 वर्षीय चोकरो अंगरीया को प्राथमिक उपचार के बाद राउरकेला रेफर कर दिया हैं.वहीं रोवाम निवासी घायल 32 वर्षीय बुद्धन सिंह पूर्ती का मनोहरपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है.घटना के बारे घायल बुद्धन सिंह पूर्ती ने बताया कि दोनों बाईक से ग्राम रोवाम से झारसुगड़ा ओड़िसा जा रहे थे.वहीं मनोहरपुर राउरकेला मार्ग मनीपुर व मेदासाईं के बीच साईकिल सवार को बचाने के दौरान उसकी बाईक दुर्घटनाग्रस्त हो गया.जिससे गिरने से वे दोनों घायल हो गए.