मनोहरपुर-छठ महापर्व को लेकर, बीडीओ ने किया छठ घाटों का निरीक्षण..

मनोहरपुर: कोयल एवं कोयना नदी छठ घाटों व आसपास के क्षेत्रों में छठ महापर्व के मद्देनजर घाटों की साफ सफाई एवं पहुंच पथ का निरीक्षण मनोहरपुर बीडीओ शक्तिकुंज एवं मनोहरपुर थाना प्रभारी अमित कुमार द्वारा शनिवार को किया गया.इस दौरान उन्होंने संत नरसिंह आश्रम मंदिर घाट,लाइनपार बनारसीनाथ शिव मंदिर घाट आदि विभिन्न छठ घाटों का जायजा लिए तथा संबंधित छठ घाट समितियों को आवश्यकता अनुसार दिशा-निर्देश दी गई.इससे पूर्व आस्था के महापर्व छठ को लेकर मनोहरपुर में तैयारियां जोर शोर से चल रहीं है.वहीं लोक आस्था के छठ घाट समिति के द्वारा भी साफ सफाई को लेकर घाटों का निरीक्षण किया गया.साथ ही हर वर्ष की भांति छठ घाट स्थल का सुंदरीकरण को लेकर साफ़-सफाई.तोरणद्वार,रंगरोगन,प्रकाश व्यवस्था एवं छठ व्रतीयों के लिए निशुल्क गाय का दूध,दातुन आदि आवश्यक पूजा सामग्री वितरण करने की चर्चा की गई.वहीं छठ घाटों पर विशेष रूप से किसी भी प्रकार की समस्याओं से निपटने के लिए समिति के सदस्यों को तैनाती रहने का निर्देश दिया गया.इस मौके पर रजनीश साह,प्रकाश साह डब्लू एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित थे

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.