मनोहरपुर-भाजपा महिला मोर्चा ने,महिलाओं के प्रती अभद्र टिप्पणी को लेकर,सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन कर जताया विरोध.
मनोहरपुर: महिलाओं के प्रती अभद्र टिप्पणी करने को लेकर गुरुवार को भाजपा महिला मोर्चा नेत्री सीमा मुंडारी के नेतृत्व में महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मनोहरपुर के मनीपुर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया.तथा इसके विरोध में महिला कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाज़ी कर अपना विरोध जताया.विदित हो कि पिछले दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा सत्र के दौरान महिलाओं के प्रती अभद्र टिप्पणी किया था.जिसके चलते महिलाओं में भारी आक्रोश है.वहीं भाजपा नेत्री सीमा मुंडारी ने कहा कि महिलाओं की अस्मिता को ठेस पंहुचाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा संगठन काफी उद्वेलित है.जिसके विरोध में नीतीश कुमार का पुतला दहन किया.गया है.पुतला दहन कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकुमार लोहार,कमला बालमुचू,आलो मनी मुखी,रीता मुखी,शिवानी मुखी,आरती मुखी,रोमित मुखी,लक्ष्मी मुखी मंगलमुखी मनबोध महतो,अमरेश विश्वकर्मा,सोनिया दास समेत दर्जनों महिला कार्यकर्ता उपस्थित थे.