मनोहरपुर-धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती पर,प्रखंडभर में कई कार्यक्रम आयोजित.

मनोहरपुर: स्थापना दिवस,भगवान बिरसा मुंडा जयंती एवं जनजातीय गौरव दिवस पर प्रखंड भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.मनोहरपुर,समठा रेंज जराईकेला एवं चिड़िया मुंडा टोला में धरती आबा बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि मनोहरपुर (ज़िप सदस्य,भाग-2)सह ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव,बीडीओ शक्ति कुंज,मुखिया अल्विना कण्डुलना,पंचायत समिति सदस्य सुनील दास चिड़िया ओपी थाना प्रभारी देवसाई भगत सहित पंचायत जनप्रतिनिधियों ने चिड़िया में आयोजित भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन रंजित यादव ने तीरंदाज़ी कर शुभारंभ किया.इसके पूर्व ज़िप उपाध्यक्ष रंजित यादव व उपस्थित पंचायत जनप्रतिनिधियों ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया.ज़िप उपाध्यक्ष रंजित यादव ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए यह संकल्प लेने का दिन है कि हम किस प्रकार झारखंड राज्य को एक विकसित राज्य बनाने में अपना योगदान दें एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाएं.इस मौके पर उपस्थित लोगों को मुखिया अल्वीना कण्डुलना,पंचायत समिति सदस्य सुनील दास आदि ने भी संबोधित किया.मौके पर मुख्यरूप से उपमुखिया फूलमती लागूरी,ग्राम मुंडा विजय सिंह लागूरी देहरी देवदास गौड़,अमर सिंह सिद्धू मंगल हंसदा,रामदेव गौड़ समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.