मनोहरपुर-हाउड़ा अहमदाबाद ट्रेन से गिरकर यात्री युवक गंभीर,आरपीएफ़ पुलिस व स्थानीय लोगों ने किया मदद.
मनोहरपुर-रविवार सुबह हाउड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस चलती ट्रेन से एक युवक मनोहरपुर जराईकेला स्टेशन के आउटर पर गिर गया.घायल युवक 26 वर्षीय मो.शौक़त अंसारी कटिहार,आजमनगर बिहार का रहने वाला है.युवक गुजरात के सूरत में रहता है.हावड़ा अहमदाबाद ट्रेन से अपने मामा के साथ घर लौट रहा था.रेल दुर्घटना में युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है.इस घटना की जानकारी तब मिली जब मनोहरपुर स्टेशन में उक्त ट्रेन खड़ी हुई,वहीं उसके साथ सफ़र कर रहे युवक के मामा मो.इलियास अंसारी ने मनोहरपुर आरपीएफ पुलिस को बताया.तत्काल घायल युवक के मदद के लिए जराईकेला स्टेशन के अलावा आस पास लोगों को सूचना दी गई.उसे स्थानीय लोगों के मदद से युवक का उपचार कराया गया.साथ ही मनोहरपुर आरपीएफ़ पुलिस व स्थानीय लोगों के द्वारा उस युवक को घर भेजने में जुटी है.