भाकपा माओवादी का भारत बंद असर, गोइलकेरा-पोसैता स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक को उड़ाया,08 घंटा रेल परिचालन रहा बाधित.08 घंटे यानी सुबह 8:38 से रेल परिचालन बदस्तूर जारी.
मनोहरपुर : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 22 दिसंबर को भारत बंद को लेकर नक्सलियों का उत्पात भी शुरू हो गया है. झारखंड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की मंशा से नक्सलियों ने गुरुवार देर रात क़रीब 12:30 पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर रेल मंडल के गोइलकेरा और पोसैता स्टेशनों के बीच बम विस्फोट कर थर्ड रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया. नक्सली घटना कारो नदी के समीप पोल संख्या 356/29ए और 31ए के बीच थर्ड लाइन में रेल पटरी उड़ने के कारण हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग में ट्रेनों का परिचालन पूरी 08 घंटा ठप हो गया है.किंतु रेल प्रशासन के त्वरित कारवाई के बाद सुबह 8:38 से बदस्तूर रेलवे ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है.इस दौरान 18030 शालीमार-कुर्ला अप एक्सप्रेस ट्रेन को महादेवशाल स्टेशन में रोक दिया गया है. बाद में ट्रेन को गोइलकेरा रेलवे स्टेशन पर लाकर खड़ा कर दिया गया.वही मनोहरपुर स्टेशन में रातभर खड़ी 18006 डाउन संबलेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन एवं डाउन हापा,हावड़ा को आज सुबह 8:38 बजे अपने गंतव्य के रवाना किया गया.नक्सली घटना से रात भर उक्त ट्रेनों में फंसे यात्री समेत रेल प्रशासन परेशान रहे.विदित हो कि भाकपा माओवादी संगठन 16-22 दिसंबर तक प्रतिरोध सप्ताह मना रहा है.तथा 22 दिसंबर को भारत बंद को सफल बनाने में नक्सलियों ने मनोहरपुर,थाना क्षेत्र पोसैता,एवं छोटानागरा थाना क्षेत्र के अलावा डेरोवां स्टेशन के समीप अप व डाउन रेल ट्रेक पर भी बैनर पोस्टर लगाया है.वहीं भारत बंद को लेकर मनोहरपुर थाना सर्किल अंतर्गत मनोहरपुर,आनंदपुर,जराईकेला,चिड़िया ओपी एवं छोटानागरा थाना समेत पांच थाना क्षेत्रों में बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है.